पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 व 20 के बीच से गुजरते हुए क्षेत्र के दर्जनों गांवों को अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सिंगियाही रोड में लगभग 500 मीटर में सड़क की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे व सड़क से उखड़े रोड़े आवागमन परेशानी का कारण बना हुआ है. खास कर बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. मजबूरन यात्री इस बदहाल सड़क से आवागमन करते हैं. स्थानीय गुलाब ठाकुर, देवेश कुमार, दिनेश्वर मिश्र, नवीन कुमार मिश्र, प्रभात कुमार चंदन, मुकेश कुमार, पिंटु साह, राजेंद्र प्रसाद, रमेश ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि करीब 500 मीटर की सड़क बनाने की मांग विगत कई वर्षों से चल रहा है, पर अब तक इसके निर्माण का कोई आसार नहीं दिख रहा है. बताया कि इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मिल कर समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है, पर उनके उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

