पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव के मुंहरवा टोल में दो लाख दहेज की मांग पूरी नही होने पर पति ने दूसरी शादी कर ली. साथ ही पहली पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता पुनिता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मुंहरवा टोल के अपनी सास लीला देवी, ससुर राम वरण राय व पति राजकुमार को नामजद बनाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पुनीता ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में राजकुमार के साथ हुई थी. छह वर्षो तक पति के साथ बेहतर संबंध रहा. इस अवधि मे एक पुत्र व पुत्री को जन्म दी. पुत्री के जन्म लेने पर ससुराल वालों ने मायके से दहेज में दो लाख लाने को कहा गया. ताकि बच्ची के नाम पर डिपॉजिट किया जा सकें. जिससे उसकी शादी होगी. इस बात को मानने से इंकार करने पर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा. एक जनवरी 2025 को उसे जान से मारने की असफल प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर मायके से लोग आकर समझौता कराने का प्रयास किया गया. किन्तु प्रताड़ित कर उसे घर से अन्तोगत्वा निकाल दिया गया है. इधर आकर सास,ससुर ने उसकी पति की शादी दो बच्चें की मां साहरघाट बैरवा के उमेश राय की पुत्री पिंकी देवी से कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

