सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को रामबाग के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 480 बोतल देसी शराब लदी एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि दिग्विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 07क्यू 4411 नंबर की बाइक को जब्त कर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के करुणा गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग के नेतृत्व में गिरफ्तार ललितेश्वर चौबे के पुत्र करुणेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

