चोरौत(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव के समीप सड़क किनारे बैद्यनाथ राउत के आम के बगीचे में रविवार को नारियल के रस्सी के सहारे पेड़ से लटका महिला का शव बरामद किया गया. महिला का शव मिलने की खबर सुनते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन दल बल के साथ पहुंचकर जांच किया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से नारियल की रस्सी व चप्पल बरामद किया है. महिला ब्लू कलर छींटेदार साड़ी पहनी हुई थी. ब्लाउज में मोबाइल रखा था, जिसे थानाध्यक्ष ने महिला पुलिस से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया है. महिला का शव नारियल की रस्सी से लटका था. आम के पेड़ नीचे उसका चप्पल रखा हुआ था. एसडीपीओ दत्ता ने बताया कि देखने से खुदकुशी प्रतीत होता है. हर पहलू से जांच के बाद सही जानकारी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

