बाजपट्टी. थाना क्षेत्र की पटदौरा पंचायत स्थित पटदौरा टोला अशर्फी शर्मा के आम के बगीचा से मंगलवार की सुबह बरामद महिला व बच्ची के शव की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी. इस मामले में स्थानीय चौकीदार राम सकल दास के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चौकीदार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 12 अगस्त 2025 की सुबह 6:30 बजे जब वह टहलने के लिए गया तो उसने शव को वहां देख आसपास के लोगों से उसे पहचान करने का अनुरोध किया. लेकिन, शव को नहीं पहचाना जा सका. इसके बाद स्थानीय थाना से आए पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना का अनुसंधान एसआइ पूजा कुमारी कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

