बथनाहा. थाना क्षेत्र के कमलदह नया चौक(एनएच 22) के पास शनिवार की देर शाम बाइक की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत यमुना बराही गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी(50 वर्ष) के रुप में की गयी है. जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दिया है. वहीं, बाइक चालक फरार बताया गया है. जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र चौधरी सीतामढ़ी शहर स्थित कमला स्टोर के गाड़ी का चालक के रूप में काम करता है. शनिवार की शाम लगभग सात बजे वह ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान कमलदह नया चौक पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. विभिन्न कांडों में जब्त 321 लीटर शराब का विनष्टीकरण रीगा. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना परिसर में विभिन्न कांडों में जब्त कुल 321 लीटर नेपाली शराब का विनष्टीकरण किया. इस मौके पर दंडाधिकारी सीओ कुमारी ममता, थानाध्यक्ष संजीव कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. मोबाइल व रुपया चोरी करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव निवासी इम्तेयाज अंसारी की पत्नी रौशन खातून ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के मो फराज अंसारी व पत्नी अख्तरी खातून को आरोपित किया है. दोनों पर मोबाइल व 20 हजार रुपया चोरी करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

