22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जॉब कार्ड बनवाने प्रवासी मजदूरों की उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किय गये लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में विभिन्न प्रदेश से आये मजदूर इन दिनों जॉब कार्ड बनाने के लिए सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय में उमड़ रहे है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा किय गये लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में विभिन्न प्रदेश से आये मजदूर इन दिनों जॉब कार्ड बनाने के लिए सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय में उमड़ रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को चिलचिलाती धूप के बीच प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जॉब कार्ड बनाने के लिए खोले गये काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ देखी गयी. सबसे दु:खद यह कि यहां सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था न अधिकांश के चहरे पर मास्क या गमछा ही देखा जा रहा था.

Also Read: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 5583, अब तक 33 लोगों की मौत

उनका कहना था कि काम के अभाव में वे लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. काम नहीं मिला तो परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. मनरेगा ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या मेंकोरोना वायरस के भय से मुक्त लोगों की भीड़ प्रतिदि न उमड़ रही है. इस भीड़ में किसी प्रकार के सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इस बाबत मनरेगा पीओ आलोक नाथ झा ने कहा कि सोमवार तक 938 लोगों का जॉब कार्ड कंफर्म हो चुका है. बावजूद लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है. इन लोगों द्वारा प्रखंड परिसर में जहां-तहां थूकने के साथ ही फोटो स्टेट के दुकान समेत अन्य स्थानों पर गोलबंद होकर भीड़ लगाया जा रहा है तो खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को कोई नहीं रोक सकता. न लोग सोशल डिस्टैंस कापालन करते हैं न मास्का पहन रहे हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel