Sitamarhi : सीतामढ़ी. श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में नगर के कोट बाजार महावीर स्थान स्थित श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की सुबह दर्शन व पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान ””””””””जय श्रीराम”””””””” व ””””””””जय हनुमान”””””””” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा. सड़क तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी थी. प्रात:कालीन बेला में श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर में श्री हनुमानजी महाराज के विग्रह का विशेष श्रृंगार किया गया. जन्मोत्सव की महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ लगातार भक्तों द्वारा किया गया. हनुमान जी के जन्मोत्सव के इस खास मौके पर लोगों ने हनुमान जी को अपने घरों से भी बनाया हुआ प्रसाद लाकर चढाया एवं दीपक भी जलाया हनुमान जी से अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना की. आरती के बाद भक्तों के बीच दिनभर अनवरत प्रसाद बांटा गया, जिसे पाकर लोग काफी प्रफुल्लित महसुस कर रहे थे. समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मित्र मंडली, जय हिंद परिवार, श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अलावे श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य निरंतर सेवारत रहे. … जय बोलो हनुमान की श्री हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को श्री सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में ज्योत एवं भजन संध्या सह भाव नृत्य का आयोजन किया गया. ज्योत का शुभारंभ मंदिर के पुजारी पंडित तेजपाल शर्मा व पंडित राजेन्द्र शर्मा उर्फ लालबाबू शर्मा द्वारा की गयी. ज्योत के यजमान पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू थे. जागरण भजन संध्या सह भाव नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश जी महाराज के भजन से हुआ. जागरण के ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों ””””””””मात-पिता व गुरुजनों का, जिसके सिर पर हाथ हैं”””””””” और ””””””””तोड़ गए गढ़ लंका लगा के बाजी जान की, जय बोलो हनुमान की”””””””” सहित अन्य भजनों व भाव नृत्य पर हजारों श्रद्धालु भक्त रात भर झूमते हुए भक्तिमय कार्यक्रम में झूमते रहे. पहले से ही तय अनुसार सबकी मनोकामना की पूर्ति करने वाले हनुमान जी महाराज का दिव्य दरबार दर्शन हेतु संपूर्ण रात्रि खुला रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

