शिवहर: जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी टू शिवहर पथ में डुब्बा पुल से 200 गज की दूरी पर अवस्थित कोल्हापुर पुल के पास 13 मार्च की रात्रि 8 बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने बाइक से होली मनाने ससुराल जा रहे दंपति को उनके बच्चों के सामने ही चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है. साथ ही घटना के दौरान पति को बचाने गई पत्नी को भी अपराधियों ने चाकू से बार कर घायल कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी तथा घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत पति को मृत घोषित कर दिया तथा पत्नी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद 14 मार्च की सुबह मृतक अरविन्द ठाकुर 25 के शव को पोस्टमार्टम कराने शिवहर अस्पताल पहुंचे मृतक के चचेरे भाई सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगरा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी उमेश ठाकुर एवं ग्रामीण विश्वनाथ प्रसाद, राम जानकी साह, नथुनी साह सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि मृतक अरविंद ठाकुर के साथ गांव में पहले से आपसी विवाद चल रहा था. संभवत: उसी कारण हत्या की गई है. वे 10 वर्ष पहले तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाडीह वार्ड नंबर 12 निवासी अवधेश ठाकुर की पुत्री रीमा देवी के साथ शादी हुई थी. उन लोगों ने बताया कि 13 मार्च की शाम 6:30 बजे के करीब अरविंद ठाकुर अपने घर से पत्नी रीमा देवी तथा 5 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार और 4 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के साथ बाइक से होली खेलने शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाडीह अपने ससुराल जा रहा था. एनएच- 227 पथ पर रात्रि 8 बजे के करीब कोल्हापुल के पास अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी रोक कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं घटना के दौरान पति को बचाने गई पत्नी रीमा देवी को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया.जिसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. वहीं घटना के दौरान दो अबोध बच्चे इस घटनाक्रम को देखकर हक्का- बक्का रह गये है तथा बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है.जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष है. पुलिस ने गिरफ्तार 6 अभियुक्त को भेजा जेल
एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के हवाले से एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगरा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी लालबहादुर ठाकुर के पुत्र अरविन्द ठाकुर 25 के रूप में की गयी है. जो पुलिस जांच के दौरान जमीन से संबंधित आपसी विवाद की घटना बताई जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि मृतक की पत्नी रीमा देवी के बयान पर थाने में कांड दर्ज कर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसमें मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा परसौनी निवासी मो. अताउल्लाह खां के पुत्र मो. तौसिफ, रीगा थाना के रामनगरा निवासी स्व. गगनदेव ठाकुर के पुत्र पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, अमरेश कुमार एवं रामनगरा निवासी जनक राउत के पुत्र उपेंद्र राउत और रामनगरा निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर के पुत्र दिनेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है