रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को भवदेपुर गोट में हत्या मामले के तीन आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है. वर्ष 2023 में गांव के धीरेंद्र पासवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आरोपितों में शामिल दिवाकर पासवान, प्रभाकर पासवान एवं दिनेश पासवान फरार चल रहा है. इनके घरों में वृहद कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गयी. पुलिस ने घर के दरवाजे, सामान और अन्य चीजों को जब्त कर कुर्की का पोस्टर भी चिपकाया. इस कार्रवाई में एसआइ सूर्यनारायण पासवान, संदेश सिंह, सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है