सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने सभी थाना क्षेत्रों के कार्यों का मूल्यांकन कर बेहतर कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही थानाध्यक्षों से गुंडा प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया. रविवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की. मुख्य तौर पर गोष्ठी में विधानसभा चुनाव के दरम्यान विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया. इसमें लंबित कांडों की समीक्षा कर समय पर निष्पादन, गश्ती व्यवस्था एवं डायल-112 को सुदृढ़ एवं सतर्कता बढ़ाने पर विशेष बल, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन का समय पर निष्पादन, सीसीटीएनएस के प्रभावी संचालन पर बल, मद्य निषेध अभियान के तहत निरंतर छापेमारी एवं लंबित कांडों में जब्त शराब का त्वरित विनष्टीकरण, लंबित यूडी, एससी/एसटी, पॉस्को, बलात्कार, दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने, लंबित वारंट, इश्तिहार एवं कुर्की का त्वरित निष्पादन करने, गुंडा प्रस्ताव भेजने संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावा आगामी विधान चुनाव के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही साथ सेक्टर में चिन्हित बूथों का भौतिक सत्यापन करने, सीएपीएफ के ठहराव वाले स्थलों को चिन्हित करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने तथा आर्म्स सत्यापन निर्धारित तिथि को शत-प्रतिशत कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. साथ ही कार्य में लापरवाही को लेकर डुमरा थानाध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी. अपराध गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ पुपरी सुनीता कुमारी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय-1) नजीब अनवर, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार के अलावा सभी पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

