सुरसंड. भिट्ठामोड़ मुख्य चौक इन दिनों भीषण जाम की समस्या से जूझ रहा है. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन घंटे तक दर्जनों बाइक सवार समेत अन्य वाहन जाम में फंसे रहे. खासकर नेपाल से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व पटना जानेवाली एम्बुलेंस को भी भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने इसका मुख्य कारण एनएच 227 पर दोनों किनारे सजी सब्जी की दुकानें व फल का ठेला लगने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. यह समस्या भिट्ठा थाना के नवाही चांदनी चौक पर मॉडल थाना में शिफ्ट होने के बाद से शुरू हुई है. जब तक भिट्ठा थाना भिट्ठामोड़ स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर था, तब ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती थी. जाम लगते ही पुलिस यातायात व्यवस्थित करने में जुट जाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

