शिवहर . डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने मंगलवार को समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा.जोकि इस वर्ष का थीम ””””स्वच्छोत्सव है.जिसके अंतर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव मनाने की तैयारियों के बारे में जानकारियां दी.उन्होंने कहा कि बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर शिवहर में इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा.जो 25 सितंबर को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान के तहत सामुदायिक भागीदारी के साथ बड़ी संख्या सफाई अभियान चलाया जाएगा.साथ ही आगामी सभी त्योहारों को पर्यावरण अनुकूल एवं जीरो वेस्ट सेलिब्रेशन के रूप में मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ विद्यालयों में चित्रकला, प्रतियोगिताएं और पर्यावरण को लेकर एक पेड़ मां के नाम के साथ एक पत्र अभिभावक के नाम जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित होंगी.साथ ही डीएम ने जल संरक्षण पर विशेष बल देते हुए नल-जल योजनाओं को दुरुस्त करने, पानी की टंकियों की सफाई कराने तथा आमजनों को अपने आसपास की साफ-सफाई पर ध्यान रखने की अपील की.कहा कि स्वच्छता, जन-भागीदारी एवं सामुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा व पर्यावरण- अनुकूल बनाने पर केंद्रित किया जाएगा.उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए शहरी एवं ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, आईपीआईआरडी, जीविका एवं अन्य संबंधित विभाग तथा संस्थानों व गणमान्य नागरिकों के सहयोग प्राप्त कर आमजनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाया जाएगा.जिसमें शहर की सफाई, सौंदर्यीकरण, सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, बाजार क्षेत्रों, अस्पतालों और धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ सफाई कर्मियों एवं उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण और उन्हें सीएससी के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा.मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, सीएस डॉ. दीपक कुमार, वन प्रमंडल की पदाधिकारी अमिता राज, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी श्वेता सुमन, ओएसडी संदीप कुमार समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

