22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में टकराव, पुलिस ने हस्तक्षेप कर संभाला

थाना क्षेत्र के भहमा गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया.

पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच टकराव हो गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल स्थल पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के लोगों के बीच समझौता कराया. साथ ही दोनों पक्षों से लिखित आश्वासन लिया है. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने शांति व्यवस्था के साथ पूर्व की भांति रहेंगे. जानकारी के अनुसार, भहमा गांव में विगत रात संतोष मंडल की पुत्री की बारात आयी थी. बाराती डीजे बजाते हुए बेटी वाले कि दरवाजे की ओर बढ़ चला. रास्ते में धार्मिक स्थल था. उस स्थान पर एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताते हुए डीजे बंद करा दिया. फलस्वरूप अचानक दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गया. लेकिन गांव के प्रबुद्ध लोग मामले को पंचायत के बीच सुलझाने की बात कहकर मामले को शांत करा दिया. सोमवार को मामले का निबटारा करने के लिए दोनों पक्षों के लोग बैठे थे. फिर दोनों ओर से तनातनी व लप्पड़ थप्पड़ शुरू हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत करा दिया. पंचायत में उपस्थित सरपंच मनोज दास, उप मुखिया बिरजू पासवान, पंसस सुरेश महतों, वार्ड सदस्य मो इमामुदिन वगैरह ने दोनों पक्षों के लोगों से बंधपत्र लिया. ताकि भविष्य में कोई पक्ष गलत न कर सकें. बहरहाल गांव में पूरी तरह शांति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel