सीतामढ़ी/नानपुर. रून्नीसैदपुर में शुक्रवार को आयोजित केंद्रीय मंत्री व लोजपा रा सुप्रीमो चिराग पासवान की चुनावी जनसभा अचानक रद्द हो गयी. रून्नीसैदपुर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जनसभा हरिवंश उवि मैदान वासुदेव विशनपुर में आयोजित थी. वहीं, बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के नानपुर प्रखंड के बेला में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान व रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की जनसभा आयोजित थी. जनसभा रद्द होने का कारण हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी बताया गया है. बेला स्टेडियम में जनसभा की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. वहां चिराग पासवान ने मोबाइल पर जनसभा को संबोधित किया. कहा कि पूरे बिहार में एनडीए की लहर चल रही है. आपलोग एनडीए समर्थित रालोमो प्रत्याशी रामेश्वर कुमार महतो को भारी मतों से विजयी बनायें. चुनाव बाद मैं निश्चित आपके बीच आऊंगा. जनसभा को पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, एनडीए उम्मीदवार रामेश्वर कुमार महतो, रामस्नेही पांडेय, मो अब्दुल जब्बार, संदीप पटेल, मुखिया राजेश कुमार, मृत्युंजय झा, सुजीत कुमार कुशवाहा, अभय कुमार मुन्ना, नीरज सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता रामधारी सिंह दिनकर एवं संचालक शिवराम प्रसाद ने किया. इस मौके पर एनडीए के कई नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

