सोनबरसा/सर्लाही(नेपाल). नेपाल के सर्लाही जिले की पुलिस ने गुरुवार को बरहथवा वार्ड नंबर 11 हीरापुर बैराज के पास ट्रक से 14.40 लाख मूल्य का चाइनीज सेव जब्त किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार संजय चौधरी (26 वर्ष) नेपाल के पर्सा जिले के हीरा भवानीपुर वार्ड नंबर दो का रहनेवाला है. सर्लाही जिले के डीएसपी सरोज राई ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि जब्त सेव को चीन से तस्करी कर नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में भेजने की योजना थी. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु सेव समेत ट्रक को राजस्व कार्यालय पथलैया भेजा गया है. भुतही में धान लदा ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र के विशनपुर गोनाही एवं भुतही रैन के बीच लोहखर पथ में निर्माणाधीन पुलिया के समीप डायवर्सन में गुरुवार को शाम एक धान से लदी ट्रक पलट गयी. जानकारी के अनुसार, ट्रक लोहखर की ओर राइस मिल जा रही थी. तभी डायवर्सन पर ट्रक पलट गयी. काफी देर तक यहां लोगों को परेशानी हुई. वर्षा के कारण भी ट्रक को निकालने में सफलता नहीं मिल सकी है. ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है