बाजपट्टी. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता के तहत शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बनगांव बालक-सह-उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगांव दक्षिणी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने विद्यालय परिसर से लेकर मुख्य द्वार तक हाथों में हाथ डालकर मानव श्रृंखला बनाते हुए “हंड्रेड परसेंट वोटिंग, हमारी जिम्मेदारी” का संदेश दिया. बच्चों ने इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों का ध्यान आकृष्ट करते हुए मतदाता जागरूकता का सशक्त संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीओ, साक्षरता आयुष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से समाज तक मतदान के प्रति तेजी से संदेश पहुंचता है. इस तरह की गतिविधियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की. मौके पर स्वीप कोषांग के समरेंद्र नारायण वर्मा, प्रभारी बीईओ अभय कुमार, एसआरपी संजय कुमार मधु, प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, संतोष कुमार, अमरेश कुमार, गीता कुमारी, काजल कंचन, मुकेश मोहन व राम किशोर झा समेत सभी शिक्षक, शिक्षा सेवक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

