बैरगनिया. सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गौर नगरपालिका-8 में निर्माणाधीन चार मंजिलें मकान के छत पर शनिवार शाम को खेल रहे एक बालक मौत छत के उपर से गुजरने वाली बिजली के हाईटेंशन तार के चपेटे में आने से हो गई. रौतहट जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी विष्णु प्रदीप वस्याल ने बताया कि गौर नपा.5 निवासी बीर बहादुर द्वारा गौर नपा-8 में चार मंजिला मकान बनाया जा रहा है. श्री बहादुर के वार्ड -5 स्थित मकान में किराए पर रह रहे सुनील साह शनिवार को पत्नी व बच्चों सहित मकान मालिक के नव निर्मित मकान को देखने वार्ड -8 में पहुंचे थे. इस बीच उसका पुत्र रितिक कुमार साह(5 वर्ष) खेलने के क्रम चौथे मंजिल के छत पर पहुंच गया और छत के उपर से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन तार के चपेटे में आ गया. परिजन बच्चे को लेकर आनन फानन में गौर स्थित प्रादेशिक अस्पताल पहुंचे, जहां उपस्थित डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इधर मृत बालक के माता-पिता का रो-रो बुरा हाल है. मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

