बेलसंड (सीतामढ़ी). नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में स्थित आम के बगीचे में कई टुकड़ों में बच्चे का शव बरामद किया गया. घटना शनिवार शाम की है. उसकी पहचान मोहल्ले के मो शमीम के पुत्र साजिद (09) के रूप में की गयी है. रविवार को सुबह आम के बगीचे में बच्चे का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये. सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह व पुलिस टीम पहुंची. शव के टुकड़ों को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मो शमीम गांव के ही ट्रैक्टर चालक मो मुमताज को बगीचे की जुताई करने पुत्र साजिद के साथ भेजा था. बगीचे की जुताई के समय साजिद भी ट्रैक्टर पर बैठा था. इसी बीच वह ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से नीचे गिर गया. चालक उसे गिरता नहीं देख सका. बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. उसका शव कई टुकडों में बंट गया. इस बात की जानकारी हुई, तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
उसकी दादी मोमिना खातून ने थाने में आवेदन देकर पोते की हत्या का आरोप लगाया है. इसमें ट्रैक्टर चालक मुमताज उर्फ छोटे एवं खालिद को आरोपित किया है. मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

