बाजपट्टी. रसलपुर गांव में गुरुवार की शाम पोखर में डूबने से बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के वार्ड नंबर एक निवासी अजय ठाकुर के पुत्र विशाल कुमार (10 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंंचकर छानबीन किया. जानकारी के अनुसार, वह दोस्तों के साथ खेलते खेलते पास के ही पोखर में चला गया. जहां पैर फिसलने की वजह से वह पानी के नीचे चला गया. डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी. बच्चे की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

