सीतामढ़ी.
शहर समेत जिले भर में छठ पूजा की तैयारी तेज हो गयी है. नगर निगम द्वारा दिपावली के पूर्व से ही नगर निगम के विभिन्न तालाबों की साफ-सफाई के साथ ही पंडाल निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काम शुरू कर दिया गया था, जो निरंतर जारी है. उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों जिले में हुई भारी बारिश व नदियों में आयी बाढ़ के कारण नदियों के घाटों पर छठ पूजा असंभव सा हो गया था, इसलिये लखनदेई नदी के घटों पर काम शुरू नहीं हो सका था. गुरुवार को नगर आयुक्त गजेंद्र सिंह ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहर के कैलाशपुरी घाट, परोरी घाट, खड़का पोखर घाट, पुनौरा पुंडरीक पोखर, वैदेही पोखर, राम घाट, रेलवे पुल के नीचे वाला घाट व बरियारपुर पोखर पर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग, वॉच टावर एवं व्रतियों की सुविधा के लिये चेंजिंग रूम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. हाल में हुई अतिवृष्टि के कारण घाटों के किनारे दलदली भूमि वाले घाटों को चिन्हित कर खतरनाक घोषित करने का निर्देश दिया गया. उप नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 148 घाटों पर छठ पूजा की तैयारी की जायेगी, जहां हजारों की संख्या में छठ व्रति छठ पूजा कर सकेंगे. इस दौरान उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा समेत स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

