सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य ओपी राय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया. बताया गया कि प्रति वर्ष 12 अगस्त को पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एसआर रंगनाथन की जयंती के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस दौरान एसआर रंगनाथन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने शिक्षक, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकालय मात्र किताबों का भंडार नहीं है, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और समुदाय का केंद्र है. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में आकर अवश्य अध्ययन करें. इससे विद्यार्थियों में भी पठन-पाठन के प्रति उत्साह बढ़ेगा. महाविद्यालय के अर्थ पाल मो सनाउल्लाह ने कहा कि डॉ एसआर रंगनाथन ने पुस्तकालय के क्षेत्र में पुस्तकालय सिद्धांतों में क्रांतिकारी बदलाव किया. यही कारण है कि अब भी लोग उन्हें याद करते हैं. मौके पर खेल समन्वयक डॉ दिवाकर चौधरी, प्रो मो सनाउल्लाह, अरुण कुमार, डॉ उमेश कुमार शर्मा, प्रो कंचन कुमारी, डॉ रानी कुमारी, डॉ उषा कुमारी, डॉ ज्योति सुल्तानिया, डॉ वेद प्रकाश दुबे, डॉ अमृतलाल, डॉ रमण कुमार ठाकुर, डॉ प्रभाकर शुक्ला, डॉ मुकेश कुमार, डॉ बबिता कुमारी, डॉ तुलसी कुमारी, डॉ पूजा कुमारी, डॉ रत्नाकर राणा, अर्पणा झा, नदीम अनवर, नागेश्वर नाथ, रंजीत कुमार, रौशन सिंह, अनिल ठाकुर, दिलीप कुमार, सुजीत झा व धीरज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

