रुन्नीसैदपुर. दुर्गा पूजा को शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर गाढ़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा कायम रखते हुए दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. मौके पर पूर्व मुखिया पवन कुमार झा, पूर्व सरपंच राधाकांत झा, मुखिया अवधेश साह, दिलीप कुमार पासवान, एकनाथ झा, पूर्व मुखिया जितेंद्र पटेल, सरपंच राजीव कुमार, समाजसेवी मिथलेश ठाकुर, नीरज कुमार ठाकुर, सोनफी भगत, बच्चे लाल साह व बंशीधर झा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

