पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर गांव के तोताराम टोल पर सोमवार की रात विंदेश्वर राय के घर में अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना में एक मवेशी जलकर मर गयी. जबकि हजारों मूल्य का अनाज व अन्य सामग्री जलकर राख हो गए. आगलगी की घटना में अनुमानतः तीन लाख मूल्य की क्षति हुई है. आग बुझाने के क्रम में गृहस्वामी विंदेश्वर राय व एक अन्य ग्रामीण झुलसकर जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार, घटना की रात सभी लोग घर में सो रहे थे. इसी बीच मवेशी घर में अलाव से आग लग गयी. आग की ताप से घर के लोग भागकर जान बचाए. फिर ग्रामीणों के द्वारा आग को बुझाया गया है. पंचायत के मुखिया जमालुद्दीन दानिश ने स्थानीय प्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार को समुचित सहायता देने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

