तरियानी . तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत वासठपुर पुल के समीप देर रात बारात से लौट रही बैंगनआर कार और बाजा ट्रॉली के बीच भयंकर आमने–सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक सूरज राम (35 वर्ष) की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तरियानी प्रखंड के पोझीया गांव से नागेन्द्र साह के पुत्र की बारात मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी गई थी. बारात से वापसी के दौरान बैंगनआर कार को फतेहपुर निवासी जगन्नाथ राम के पुत्र सूरज राम चला रहे थे. किशनपुर–बासढपुर के पास सामने से आ रही एक बाजा ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही सूरज राम की मौत हो गयी. उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है. सूरज विदेश में रहता था. आज ही वापस जाने वाला था. वह अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. कार में सवार तीन लोग घायल हैं. घायलों में पोझिया निवासी वीरेंद्र पासवान का पुत्र रवीन कुमार, फतहपुर निवासी नारायण राम का पुत्र आशीष कुमार व जय किशुन राम का पुत्र विक्की कुमार है. घटना की जानकारी पर तरियानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. अवर निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रात करीब दो बजे हादसे की सूचना मिली.पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से मौत की जानकारी अभी थाना में दर्ज नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

