10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम के खिलाफ चला अभियान, चार बच्चे मुक्त

डीएम के निर्देशानुसार बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग की धावा दल की ओर से प्रखंड मुख्यालय व उसके आसपास के दुकानों में छापेमारी की गयी.

रून्नीसैदपुर. डीएम के निर्देशानुसार बाल श्रम के खिलाफ श्रम विभाग की धावा दल की ओर से प्रखंड मुख्यालय व उसके आसपास के दुकानों में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में चार बाल श्रमिकों को शोषण से मुक्त कराया गया. प्रथम संस्था के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार के अनुसार, कार्रवाई करते हुए नियोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. बताया कि मुक्त कराये गये बाल श्रम कर रहे बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आदेशानुसार उन्हें बाल गृह में आवासित किया गया है. श्रम अधीक्षक रमाकांत ने बताया कि विमुक्त बाल श्रमिकों को तत्काल सहायता के रूप में तीन हजार रूपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से पचीस हजार रूपये की सावधि जमा राशि उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही उनका विद्यालय में नामांकन कराते हुए अन्य सरकारी योजनाओं के तहत पुनर्वास किया जाएगा. इस कार्रवाई में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ सुधांशु पाठक, श्वेता कुमारी, प्रथम संस्था के प्रतिनिधि बीरेंद्र कुमार, अदिथी संस्था के प्रतिनिधि समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel