14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते ऑनलाइन कारोबार से व्यवसायियों की सतर्कता जरूरी

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) सीतामढ़ी के तत्वावधान में व्यवसायियों की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में हुई.

सीतामढ़ी. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) सीतामढ़ी के तत्वावधान में व्यवसायियों की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुन्दरका ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री व दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार दौरे के दौरान व्यवसायियों का ऑनलाइन कंपनियों की वजह से व्यवसायियों को नुकसान, जीएसटी में कटौती, मध्यम व छोटे व्यवसायियों को संरक्षण और साइबर फ्रॉड से बचाव पर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि अभी साइबर फ्रॉड से बचने का समय है. बढ़ती टेक्नोलॉजी के बहुत फायदे हैं, लेकिन हो रहे फ्रॉड की वजह से नुकसान भी बड़े हो रहे हैं. व्हाट्सएप या साधारण मैसेज पर आने वाले लुभावने और चेतावनी वाले मैसेज दोनों होते हैं, उन्हें सावधानी से खोलना चाहिए. हम व्यवसायियों को बढ़ रहे ऑनलाइन कारोबार से भी सतर्क रहना होगा. ई कॉमर्स, क्विक कॉमर्स, सोशल कॉमर्स, एआइ प्लेटफार्म पर शुरुआत हो रही एजेंटिंग शॉपिंग के खतरों से बचना होगा, तभी हम अपने व्यापार को बचा पाएंगे. इस बैठक में कैट के सचिव आलोक कुमार, मदन प्रसाद, अशोक सोनी, जनार्दन प्रसाद भरतिया, घनश्याम व्यास, राजीव कुमार गुडडू, पंकज कुमार गोयनका, अजय सुन्दरका, रितेश सिकारिया उर्फ गणेश, दीपक मस्करा, संजय हिसारिया, पुनीत सोनी, श्रवण जीवराजका, वैभव सुन्दरका समेत अन्य व्यवसायी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel