रीगा. थाना क्षेत्र के भोरहा बाजार चौक स्थित हनुमान ट्रेडर्स नामक छड़, बालू व सीमेंट दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत करीब आठ लाख मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान मालिक भोरहा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी सुधा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि भोरहा बाजार चौक पर हनुमान ट्रेडर्स नामक छड़, सीमेंट बालू की मेरी दुकान है. पति धर्मेंद्र कुमार दुकान चलाते हैं. विगत दिनों पति दुकान बंद करके रात्रि को घर चले आए. सुबह दुकान पर पहुंचने के बाद दुकान का ताला कटा हुआ देखा. उसके बाद दुकान के अंदर जाने के बाद पता चला, 10 टन छड़, 300 बोरी सीमेंट, काला तार, कांटी, एक लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा का सारा सामान एवं गल्ले में रखा नकद 1750 रुपया समेत करीब आठ लाख के सामान की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर छानबीन की. बलिगढ़ चौक से बाइक की चोरी, दो आरोपित रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव निवासी लक्ष्मी दास के पुत्र राजकुमार ने बाइक की चोरी को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बलिगढ़ गांव निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र सोनू कुमार एवं साजन शर्मा के पुत्र आनंद कुमार को आरोपित किया है. प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के बलिगढ़ चौक पर भी उनका घर है, जिसमें वे अपनी मां व पूरे परिवार के साथ रहते हैं. विगत 16 दिसंबर की रात्रि करीब 7:30 बजे उनके बलिगढ़ चौक पर अवस्थित घर से उनका पैशन प्रो बाइक (बीआर 06 6835) चोरी हो गयी. बताया है कि घटना के समय दोनों आरोपित सोनू कुमार व आनंद कुमार उनके घर के आठ-दस चक्कर लगाते देखे गये. प्राथमिकी में यह दावा किया है कि उक्त दोनों आरोपितों ने ही उनकी बाइक की चोरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

