10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : सतसाहित्य युद्ध और कर्म दोनों प्रेरणादायी : डा मिथिलेश

विधान सभा कार्यालय भासर में हर महीने की तरह इस महीने के अंतिम रविवार को भी मासिक कार्यकर्त्ता दरबार का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. विधान सभा कार्यालय भासर में हर महीने की तरह इस महीने के अंतिम रविवार को भी मासिक कार्यकर्त्ता दरबार का आयोजन किया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए और अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं के समाधान को लेकर नगर विधायक से बातें की. नगर विधायक ने कई अधिकारियों से सीधा कार्यकर्त्ताओं से बात कराकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए तथा कई समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर दूरभाष से शीघ्र समाधान करने को कहा. विधायक ने कहा कि महाकाव्य रामायण आज के समय में जीवन के कर्म और युद्ध की नैतिकता दोनों क्षेत्रों में और भी प्रासंगिक है. कार्यकर्त्ता दरबार में अधिकतम मामले विद्युत विभाग से संबंधित थे. विधान सभा क्षेत्र के कई इलाके के लोगों ने सरकारी विकास कार्यों में गुणवत्ता के अनदेखी की शिकायत भी की. प्रधानमंत्री के मन की बात के 121वें एपिसोड को सुना गया. लोगों ने कहा कि धर्म पूछ-पूछकर निहत्थों पर वार करना बहुत ही कायराना और अपनी मां के दूध को लज्जित करने वाला काम है. कार्यकर्त्ता दरबार के बाद विधायक ने हमेशा की तरह सभी को रामायण भेंट कर विदा किया. कार्यक्रम में सविता देवी, मुकेश सहनी, शशिभूषण सिंह, रामबाबू रॉय, नागेश्वर प्रसाद सिंह, अभिषेक कपूर व सुशील राम समेत अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel