बाजपट्टी (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र की पटदौरा पंचायत के दक्षिणी गाछी में मंगलवार की सुबह आम के पेड़ से लटका महिला व बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. महिला की उम्र करीब 35 वर्ष तथा बच्ची की उम्र सात वर्ष बतायी गयी है. आम के गाछी में महिला व बच्ची का शव मिलने खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने से एसआइ रामाशंकर चौधरी, डायल 112 के एएसआइ सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. संवाद प्रेषण तक दोनों शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है.
महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. जीभ निकला हुआ था. महिला के पैर के पास खून टपकने का निशान पाया गया. साथ ही शरीर में मिट्टी भी लगी हुई थी. महिला की साड़ी से ही पेड़ पर लटकाया गया था. बच्ची ने सफेद फ्रॉक पहन रखा है. छानबीन के क्रम में पुलिस को घटनास्थल पर एक कागज मिला है, जिसमें दर्जनों मोबाइल नंबर लिखे हैं. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. एफएसएल की टीम के द्वारा घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

