17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : छात्र-छात्राओं के लिए बोधायन ऑनलाइन लाइव क्लास प्रारंभ

शिक्षा के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से एक विशिष्ट पहल की शुरुआत किया है.

डीएम के सकारात्मक पहल से बच्चों में खुशी की लहर, डुमरा. शिक्षा के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से एक विशिष्ट पहल की शुरुआत किया हैं. पहले चरण में विशेष रूप से प्रतिभावान शिक्षकों के द्वारा माध्यमिक के छात्र-छात्राओं को विज्ञान के पाठ्यक्रमो को लाइव पढ़ाया जायेगा. इसके लिए बोधायन ऑनलाइन लाइव क्लास प्रारंभ किया गया हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इसे अन्य कक्षाओं व विषयों से जोड़ कर इसे विस्तारित किया जायेगा. दरअसल शहरों की ओर हो रही विद्यार्थियों का पलायन व उन्हें ससमय प्रभावी ढंग से पाठ्यक्रम के अनुसार विषयवार विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से यह पूरी कार्य योजना का पृष्टभूमि डीएम रिची पांडेय ने तैयार किया हैं. डीएम की सोंच हैं कि सुदूर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से जुड़े जिले के सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा के साथ एक अच्छा मंच दिया जाये, जिसके माध्यम से वे अपनी पढ़ाई को पूरी कर बेहतर उपलब्धि प्राप्त कर सके. इसके लिए लाइव क्लास का संचालन फेसबुक के माध्यम से किया जायेगा, जिसका लाभ बच्चे फेसबुक के साथ-साथ यूट्यूब से प्राप्त कर सकेंगे. इस मौके पर डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह नोडल अधिकारी आयुष कुमार, डीपीओ एसएसए सह सहायक नोडल अधिकारी सौरभ प्रियदर्शी, प्राचार्य बैधनाथ बैठा, वरीय शिक्षक जितेंद्र माधव, मो अंजुम रेजा व एसआरपी संजय कुमार मधु समेत अन्य लोग शामिल थे. –सीतामढ़ी उच्च विद्यालय से चलेगा लाइव क्लास जिला स्तर पर छात्र-छात्राओं में गुणात्मक क्षमता वर्धन के लिए जिला मुख्यालय स्थित सीतामढ़ी उच्च विद्यालय में बोधायन ऑनलाइन लाइव क्लास को स्थापित किया गया हैं. जिसका शुभारंभ शनिवार को डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास की सुविधा सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जिले के सभी बच्चो को मिलेगा. इसके लिए वैसे शिक्षकों का चयन किया गया हैं, जो सेवा में आने से पूर्व कोचिंग व ट्यूशन से जुड़े थे. उनके प्रतिभा का लाभ बच्चे को मिले इसके लिए उनके बीच समय-सारिणी व लक्ष्य का निर्धारण किया गया हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ संसाधनों को विकसित किया गया हैं. इन संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा का वातावरण देना भी इसके मुख्य उद्देश्यों में शामिल हैं. —भारतीय गणितज्ञ के नाम से हुआ नामकरण जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के द्वारा माध्यमिक कक्षाओं के बच्चो के लिए संचालित ऑनलाइन लाइव क्लास का नामकरण प्राचीन गणितज्ञ व वैदिक ऋषि बोधायन के नाम से किया गया हैं. इन्हे पाइथागोरस प्रमेय के मूल गणितज्ञ माना गया हैं. शल्व सूत्र व गणितीय प्रमेय के रचना करने वाले बोधायन का जन्मस्थान व तपोभूमि जिले के बाजपट्टी प्रखंड के बनगांव में हैं. डीएम ने इनकी जीवनी व रचना पर चर्चा करते हुए बताया कि सीतामढ़ी ज्ञान की धरती हैं. बोधायन के जन्मभूमि को पर्यटकीय स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं. –लाइव क्लास संचालन के लिए 12 शिक्षक प्रतिनियुक्त डुमरा: बोधायन लाइव क्लासेज के संचालन के लिए जिले के 12 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं. डीईओ ने प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर संबंधित शिक्षकों निर्देश दिया हैं कि तय समय-सारिणी व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाइव क्लास का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे. जिन शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं उनमे उच्च विद्यालय बभनगामा के राय गिरीश चंद्र सिन्हा व महुआवा के बलिराम कुमार तो प्राथमिक विद्यालय कपरौल के अरविन्द कुमार शामिल हैं. इसीतरह उच्च माध्यमिक विद्यालय रुन्नीसैदपुर मध्य के विजय कुमार, मेजरगंज के प्रणिता कुमारी, बेरवास के स्वर्णलता, आजमगढ़ के अमरेश कुमार, ईटहरवा के अभिषेक कुमार, मुरादपुर के सुधीर कुमार, पिपराढ़ी के प्रिंस आगरकर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel