सीतामढ़ी. सोशल मीडिया पर मॉडिफाई किये गये अश्लील वीडियो प्रसारित किये जाने के मामले में सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री पिंटू ने कहा है कि चुनाव के समय मेरे विरोधियों के द्वारा मेरी मान-प्रतिष्ठा एवं सामाजिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर एक अश्लील एवं मॉडिफाई किया हुआ वीडियो वायरल किया जा रहा है. बताया है कि यह कोई प्रथम घटना नहीं है. वर्ष 2023 में भी इसी प्रकार मेरी छवि खराब करने हेतु एक फर्जी वीडियो प्रसारित किया गया था. जिसके संबंध में 28 मई 2023 को पटना के शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 518/23 दर्ज है. उक्त मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. वर्तमान में जो वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, वह उसी पुराने वीडियो को तकनीकी माध्यम से एडिट व मॉडिफाई किया गया है तथा चुनाव के समय मेरे सार्वजनिक जीवन एवं व्यक्तिगत सम्मान को प्रभावित करने के लिए दुर्भावनापूर्ण रूप से वायरल किया जा रहा है. इस कृत्य से मेरी प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंच रही है. साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में साइबर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 58/25 दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर फेराज हुसैन को अनुसंधान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

