सीतामढ़ी. नगर स्थित एसएलके कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सहारा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा व शपथ का पाठ कराया गया. प्राध्यापकों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता में सरदार पटेल का अप्रतिम योगदान है. कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ कामेश्वर साह व डॉ संजय कुमार ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ ललन कुमार राय ने एकता दिवस के उद्देश्य को परिभाषित किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो जयेंद्र कुमार हिमांशु ने किया. इस अवसर पर प्रो मृत्युंजय कुमार, डॉ राहुल कुमार, प्रो हिमांशु कुमार, डॉ समन बानो, डॉ संजय कुमार, डॉ सुमित कुमार, प्रो वरुण ठाकुर, प्रधान सहायक अभिषेक रंजन, लेखपाल सुनील कुमार, तकनीकी सहायक सौरभ कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश कुमार, प्रिंस कुमार, अनिल कुमार, गौतम कुमार आदि कर्मियों समेत मानस,उत्सव, हिमांशु, सुधांशु, शालिनी, पुष्पा आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

