रीगा. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को नजरपुर गांव के पास 51 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान जोगवाना टोला निवासी मनोज पासवान के पुत्र आलोक रंजन के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे पुअनि मनीष कुमार ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मेजरगंज. माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को इंडो-नेपाल बॉर्डर से तीन किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव निवासी गणेश कुमार के रूप में की गयी. शनिवार को जब्त गांजा व तस्कर को स्थानीय थाना को सुपुर्द करते हुए एसएसबी ने तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने तस्कर को न्यायिक हिरासत भेजने के बाद जेल भेज दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है.
92 बोतल नेपाली शराब व बाइक बरामद, तस्कर फरारमेजरगंज. थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शुक्रवार को सीमावर्ती पचहरवा बांध के समीप से 92 बोतल नेपाली शराब व एक स्प्लेंडर बाइक को जब्त किया, जबकि तस्कर फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में शनिवार को अज्ञात तस्कर के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है