पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में सोमवार को पिकअप वैन व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली निवासी कपिलदेव महतो के पुत्र अमरेश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. तीन लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज पुपरी. थाना क्षेत्र के कुसैल गांव में मारपीट की घटना में जख्मी मुन्ना नदाफ के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें स्थानीय रमेश महतो, सखीचंद महतो व विश्वनाथ महतो को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर घेरकर गाली-गलौज करने व बांस से मारपीटकर जख्मी कर करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, बचाव में आयी पत्नी काली खातून के साथ भी मारपीट करने व 50 हजार रुपये नकदी समेत सोने की चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

