सीतामढ़ी. जिले के गाढ़ा थाना क्षेत्र के धनुषी (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22) गांव के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय मेघु पासवान के 25 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

