बैरगनिया. दरभंगा-रक्सौल रेलखंड पर स्थित ढ़ेंग-बैरगनिया स्टेशन के बीच सैनिक रोड क्रॉस करने वाली मानव रहित रेलवे गुमटी पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आयी एक बाइक के कारण नरकटियागंज मेमू ट्रेन बड़े रेल हादसा का शिकार होते-होते बच गयी. स्टेशन मास्टर बैरगनिया सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व-मध्य रेलवे के बैरगनिया-ढ़ेंग रेलवे स्टेशन के बीच नवनिर्मित सैनिक रोड लेवेल क्रॉसिंग एक बाइक सवार रेल ट्रैक पार कर रहा था कि अचानक ट्रेन आने के कारण बाइक(बीआर 30एसी 3639) ट्रेन की चपेट में आ गयी. यात्रियों ने बताया कि मेमू ट्रेन नंबर 75215 ढेंग रेलवे स्टेशन से खुलकर बैरगनिया जा रही थी, इसी बीच जोरदार आवाज के साथ ट्रेन झटके के साथ रुक गयी. ट्रेन के इस तरह रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे. लोगों को लगा कि ट्रेन पलट जाएगी. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बिना रेल फाटक वाली सैनिक रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के चपेट में आने से बाइक ट्रेन में फंस गयी. हालांकि, गनीमत यह रही कि बाइक चालक बाइक छोड़कर भाग निकला तथा वह बाल-बाल बच गया. बताया गया कि लोको पायलट ने ट्रैक पर पड़ी बाइक देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, लेकिन तब तक ट्रेन की स्पीड अधिक होने के कारण बाइक से ट्रेन टकरा चुकी थी. इसके बाद घटनास्थल पर ट्रेन आधे घंटे तक रुकी रही. काफी मशक्कत के बाद बाइक को ट्रेन से निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

