Bihar Train: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. इस कड़ी में सीतामढ़ी जंक्शन से दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए 4 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 29 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक रोजाना आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल
वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 30 सितंबर 2025 से एक दिसंबर 2025 तक रोजाना सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल
इसी तरह गाड़ी संख्या 04010 दिल्ली-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 2 अक्तूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन शुक्रवार को 22.30 बजे सीतामढ़ी पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल तीन अक्टूबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन के खुलने से पर्व के समय दिल्ली से घर आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगा नया आयाम, इस तरह सुरक्षित होंगे दुर्लभ ग्रंथ

