21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: चार दिसंबर तक फॉर्म में सुधार करा सकते हैं परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा- 2026 में शामिल होने वाले संभावित परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है.

सीतामढ़ी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा- 2026 में शामिल होने वाले संभावित परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है. यानी जो अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित होंगे, उनके लिए अवधि विस्तार कर दी गई है. वहीं, उन अभ्यर्थियों को भी बड़ी राहत मिली है, जिनके फॉर्म में सुधार की कोई जरूरत होगी. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने डीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए छूटे हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन (विलंब शुल्क के साथ) भरने के लिए 03 दिसंबर तक पुनः अवधि विस्तारित की गई है. कहा है कि जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका प्रवेश पत्र साथ-साथ समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसमें त्रुटि का सुधार चार दिसंबर तक किया जा सकेगा. परीक्षा के लिए पंजीकृत जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, उन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड तीन दिसंबर 25 तक की अवधि में अपलोड करते हुए जारी मूल पंजीयन कार्ड के आधार पर परीक्षा आवेदन भरा जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने डीईओ को उक्त दोनों कार्यों के लिए अधीनस्थ सभी विद्यालयों के प्रधान को अवगत करा देने का आग्रह किया है, ताकि कोई भी अभ्यर्थी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा – 2026 में सम्मिलित होने से वंचित न रहे. यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द/निलंबित/वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से विद्यार्थियों से विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन कदापि नहीं स्वीकार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel