21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगा बिहार का यह शहर, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Bihar News: सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र इस बार की दीपावली से पहले रोशनी से जगमग होने जा रहा है. बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर निगम इलाके में 15 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.

Bihar News: सीतामढ़ी नगर निगम क्षेत्र इस बार की दीपावली से पहले रोशनी से जगमग होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सड़कों और गलियों को अंधेरा मुक्त करने की ठोस तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर निगम इलाके में 15 हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.

नवीनतम तकनीक का होगा इस्तेमाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा इसलिए होगा ताकि बिजली की खपत कम हो और निगम पर अतिरिक्त भार भी न बढ़े. इस कड़ी में ऊर्जा दक्ष LED लाइटें स्थापित की जाएंगी. इन लाइटों की देखरेख और मरम्मत के लिए अलग टीम गठित की जाएगी.

दीपावली से पहले पूरी होगी योजना

बता दें कि इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा होती रही है, लेकिन प्रशासनिक कारणों से काम आगे नहीं बढ़ पाया था. इस बार बोर्ड ने तय समय सीमा के अंदर काम पूरा करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. इस योजना को दीपावली तक पूरी करने की तैयारी है. जिसके बाद अंधेरे की समस्या समाप्त हो जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अंधेरा मुक्त होंगे गली-मोहल्ले

जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षदों की निगरानी में इस काम को कराया जाएगा ताकि इसकी गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे. निगम का ध्यान ना सिर्फ मुख्य सड़कों पर है बल्कि गली-मोहल्लों में भी पर्याप्त रोशनी उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जा रहा है.

लंबे समय से अंधेरा में डूबा गांव

ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से सड़क पर अंधेरे की समस्या है. जिससे लोगों में असुरक्षा का माहौल है. अब इन लाइटों के लग जाने के बाद लोग शहर जैसी रोशनी और सुविधा का अनुभव कर पाएंगे. इससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: गया में इस दिन मनेगी पितृ दीपावली, यहां जानिए पितरों के साथ क्या है इसका कनेक्शन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel