10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश के नेतृत्व में बना विकसित बिहार : राजनाथ

मुबारकपुर में स्थित आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ परिसर में बथनाहा(अजा) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में चुनावी जनसभा सभा को संबोधित किया.

मेजरगंज(सीतामढ़ी). केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्रखंड के मुबारकपुर में स्थित आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ परिसर में बथनाहा(अजा) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में चुनावी जनसभा सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज विकास के पथ पर अग्रसर है. नीतीश जी के दामन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है, जबकि आरजेडी के शासन में बिहार की पहचान बदनाम हुई थी. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद शासन में शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे. वह युग लालटेन का युग था, आज बिहार बिजली से जगमगा रहा है. एनडीए की सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री एक अति पिछड़े वर्ग से हैं और राष्ट्रपति एक आदिवासी समाज से आती हैं, यह हमारे समावेशी भारत का उदाहरण है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना में आरक्षण की बात करना सेना का अपमान है. हमारी सेनाएं देश की सुरक्षा के लिए हैं, राजनीति के लिए नहीं. उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि 26 पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करने वाले आतंकियों को हमारे जवानों ने उनके कर्म के अनुसार जवाब दिया. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ के सचिव रूद्रेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक नगीना देवी, नवल सिंह, निखलेश आनंद समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel