19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्हौली में अज्ञात वाहन की ठोकर से बेलसंड के युवक की मौत

कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया व परछहिया गांव के बीच मुलही पोखर के समीप एनएच-22 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बेलसंड के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया व परछहिया गांव के बीच मुलही पोखर के समीप एनएच-22 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बेलसंड के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले कुछ लोगों की नजर शव पर पड़ी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बीरवल कुशवाहा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. छानबीन के पश्चात पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया. मृतक की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के सरैया गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी कृष्णदेव पंडित के पुत्र राकेश पंडित(38 वर्ष) के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, राकेश पंडित सोमवार की रात मुजफ्फरपुर से दवा लेकर बहन को देने उसके गांव बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर जा रहा था. सवारी गाड़ी के चालक उसे परछहिया गांव के पास छोड़ दिया था. वहां से वह पैदल जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से उसकी मौत हो गयी. युवक के दाएं हाथ में झोला में दवा और पॉकेट में एक छोटा मोबाइल था. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा है. उसे दो पुत्र एक पुत्री है. पत्नी रुबी कुमारी रो रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास मौजूद मोबाइल से ही उसके परिजन का पता लगा. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel