सीतामढ़ी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीतामढ़ी जिला परिषद की बैठक नगर के मेहसौल चौक स्थित शहीद चंद्रनाथ भवन में सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे दूसरी बार राज्य सचिव बनने के बाद पहली बार बैठक में शामिल हुए. सर्वप्रथम पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने उन्हें पहली बार सीतामढ़ी आगमन पर राज्य सचिव को फूलमाला व चादर ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया. उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सचिव ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही थी, क्योंकि राज्य के अंदर अफसरशाही, भ्रष्टाचार तथा अपराध चरम सीमा पर थी, बावजूद चुनाव में चुनाव आयोग की मिलीभगत से सत्ताधारी पार्टी चुनाव जीतने में सफल रही. हम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आह्वान करते हैं कि चुनाव आयोग पक्षपात एवं सरकारी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करना बंद करें. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है कि चुनाव में इवीएम के प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए और पहले की तरह वैलेट पेपर से चुनाव करना सुनिश्चित करें. चुनाव आयोग की मिलीभगत से सरकारी पार्टी चुनाव के ऐन वक्त पर वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100,125 यूनिट बिजली फ्री तथा जीविका के माध्यम से प्रत्येक महिलाओं के खाते में चुनाव घोषणा के बाद चुनाव के दिन तक 10-10 हजार रुपए की राशि भुगतान किया जाना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और इस पर चुनाव आयोग की चुप्पी पक्षपात को दर्शाता है. इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इवीएम हटाओ-अपना अधिकार बचाव के नारों के साथ आंदोलन करने जा रही है. इस मौके पर जिला प्रभारी सह राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह, केदार शर्मा, महेश झा, गयासुद्दीन, उमाशंकर सिंह, वासुदेव दास, सदीक अंसारी, सोनेलाल साह, नरेश पासवान, बसीर अहमद, जगरनाथ साह, सौखी मुखिया, गणेश साह, उपेंद्र ठाकुर, पप्पू भगत, शिवशंकर कर्पूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

