बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बर्री फुलवरिया पंचायत निवासी सीताराम साह के पुत्र मनीष कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह उत्तराखंड में निजी कार्यालय में काम करता था. वह अपने दो दोस्तों झूलन एवं नवल के साथ अपाचे बाइक से छठ पूजा को लेकर घर के लिए चला था. मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज सीतामढ़ी के अस्पताल में चल रहा है. घर में उसकी पत्नी आशा देवी एवं पुत्री वर्तिका(2 वर्ष) उसके पीछे है, जिनका रो रो कर बुरा हाल है. घर में मातम का माहौल है. वह चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था. उसके पिता घर में ही सोना चांदी का निजी व्यवसाय करते हैं. मृतक की मां बार-बार रोकर बेहोश हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

