10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता रथ रवाना

सोमवार को हरी झंडी दिखाकर अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के पांच प्रखंडों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता रथ को रवाना किया गया.

शिवहर: अनुमंडल कार्यालय परिसर से बाल विवाह निषेध पदाधिकारी सह एसडीएम अविनाश कुणाल एवं एसडीपीओ सुशील कुमार ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के पांच प्रखंडों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता रथ को रवाना किया गया. कहा कि यह जागरूकता रथ बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए कार्यरत संगठन बिहार ग्राम विकास परिषद के सहयोग से निकाला गया है. इस दौरान संगठन के महामंत्री डाक्टर राम चन्द्र राय ने कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए अक्षय तृतीया और शादी- विवाह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि यह देखते हुए कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना संपन्न नहीं हो सकता है.उस बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला किया गया है.जोकि सकारात्मक नतीजों को देखते हुए उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होने पाएगा. मौके पर महिला हेल्पलाइन रानी कुमारी, दतक ग्रहण मीणा कुमारी, आईसीडीएस प्रशांत कुमार, सीडब्ल्यूसी निर्भय, बिहार ग्राम विकास परिषद अनिल कुमार व कोमल कुमारी समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel