14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर हरारी दुलारपुर गांव के ही एक लड़की ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही धरम कुमार, विक्की पासवान, शंकर पासवान, विश्वनाथ पासवान, विवेक भारती व रामदेव पासवान को आरोपित किया गया है. वादिनी का आरोप है कि धरम कुमार उसको बुरी नजर से देखता रहता था. साथ ही इशारा करके मोबाइल नंबर मांगता रहता था. जब वह घर में अपनी सहेली के साथ थी, तो उक्त युवक व उसका सहयोगी विक्की पासवान उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. लड़की द्वारा शोर मचाये जाने पर जब वादिनी के माता-पिता वहां पहुंचे तो अन्य आरोपी भी वहां पहुंच कर मारपीट करने लगा. वादिनी ने डायल 112 पर काॅल कर मामले से अवगत कराया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी धरम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 1800 बोतल शराब व चार बाइक जब्त, तस्कर फरार सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की रात पिलर संख्या 303/18 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1800 बोतल (540 लीटर) देसी शराब व चार बाइक को जब्त कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही चारों तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर शराब लदी बाइक को छोड़ नेपाल में प्रवेश कर गया. एसएसबी ने जब्त शराब व चारो बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में एसएसबी के खांडेकर पोपट लक्ष्मण, शत्रुघ्न कुमार, सर्वेश व ए अंबरसन शामिल थे. हत्या मामले के फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में हत्या मामले में विगत कई वर्षों से फरार आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि द्वय अभिजीत सिंह, राजीव कुमार पांडेय व सअनि दिग्विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ राधाउर गांव निवासी हत्यारोपित उमेश राउत के पुत्र चंदन कुमार के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. दो बाइक व 1050 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार बाजपट्टी. थाने की डायल 112 पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बनगांव में वाहन चेकिंग के अभियान के दौरान दो बाइक व 1050 बोतल शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भाग निकला. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel