सुरसंड. न्यायालय से निर्गत आदेश के आलोक में भिट्ठा थाने की पुलिस द्वारा रविवार को घरेलू हिंसा मामले में फरार आरोपित श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी स्व सुरेंद्र झा के पुत्र संजीत झा के घर की विधि सम्मत कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार व केस के अनुसंधानक पुअनि भवानी कुमारी के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गयी. 540 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को सुरसंड नगर पंचायत अंतर्गत लोहा पुल के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 540 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक के पीछे बैठा एक तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गये तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मलाही वार्ड संख्या 10 निवासी शत्रुघ्न मुखिया के पुत्र विजय मुखिया के रूप में हुई है. जबकि फरार हुए तस्कर की पहचान उक्त वार्ड के ही इसराफिल अंसारी के पुत्र मुमताज अंसारी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पीटीसी मुकेश कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब व अनिबंधित बाइक को जब्त कर दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आठ बाइक चालकों का कटा ऑनलाइन चालान सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे आठ बाइक चालकों का आठ हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

