सीतामढ़ी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की ओर से चयनित व अनुशंसित 17 सहायक उर्दू अनुवादकों को कल 29 मार्च को समाहरणालय के परिचर्चा भवन में एक समारोह के जरिये नियुक्ति-पत्र वितरित की जायेगी. डीएम रिची पांडेय सभी को नियुक्ति पत्र देंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय के द्वारा जिले के चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है. अनुवाद पदाधिकारी (उर्दू) सह प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग मो शफी अहमद ने बताया कि जावेद अख्तर, शोदा खातून, मो कलामुद्दीन, आसिफ महमूद, आफरीन निशात, नाजिया अंजुम, मोजाहिदुल इस्लाम, आसिफ नाज, फलक नाज, मो अहमदुर रहमान, मो शकील अख्तर, मो रेहान आलम, मो नसीम, मलका तस्लीम, तौसीफ अहमद, दरखशा परवीन व नूर ऐदा खातून को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है