11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरसंड में 86 सौ रुपये में हुआ एक मुर्गे का डाक

जिले के सुरसंड स्थित आला हजरत जामे मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रोज की तरह कई वस्तुओं के साथ एक मुर्गे की डाक (नीलामी) की गयी.

सीतामढ़ी. जिले के सुरसंड स्थित आला हजरत जामे मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद रोज की तरह कई वस्तुओं के साथ एक मुर्गे की डाक (नीलामी) की गयी. डाक के दौरान बोली लगातार बढ़ती रही. अंततः 86 सौ रुपये पर जाकर समाप्त हुई. यह मुर्गा मरहूम हाजी शेख मुस्तकीम के पुत्र शेख अब्दुस सलाम ने ख़रीदा. डाक में बोली लगानेवाले दूसरे स्थान पर जनाब अब्दुल गफ्फार अंसारी रहे.

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह की डाक न केवल मस्जिद के कार्यों में सहयोग का माध्यम है, बल्कि इससे समाज में इमानी जोश, हौसला और मजबूत इरादे को भी बढ़ावा मिलता है. इस्लाम की अजमत को आगे बढ़ाने में ऐसे जज्बे की अहम भूमिका रही है. शेख़ अब्दुस सलाम के इस सराहनीय जज्बे पर मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद ज़ुबैर नद्दाफ, ख़ज़ांची अल-हाज मोहम्मद शाकिर हुसैन सिद्दीकी, मोहम्मद ज़मीरुल हक, मोहम्मद मज़हर अली ख़ान, शेख़ असलम, डॉ तौकीर शाकिर, चांद बाबू, तनवीर आलम सिद्दीकी व परिहार के पूर्व जिला पार्षद प्रो मोहम्मद गौहर सिद्दीकी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें दिली मुबारकबाद पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel