बेला (सीतामढ़ी). शुक्रवार को सुबह थाना क्षेत्र के धुनियामा टोल मठ के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया. अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या की है. उसकी पहचान रौआही गांव के वीरेंद्र महतो के पुत्र अविनाश कुमार (20) के रूप में की गयी है. सूचना पर थानाध्यक्ष अचल अनुराग व पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, खोखा तथा बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. परिजन की ओर से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि अन्यत्र हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. उधर, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने साक्ष्य को लेकर नमूना एकत्र किया. परिजन के मुताबिक, अविनाश गांव की ही एक लड़की से अक्सर बातचीत करता था. कुछ दिन पूर्व लड़की की मां ने अविनाश को अपने घर बुलाकर उसकी शादी अपनी पुत्री से करा दी. इसको लेकर लड़की के पिता ने अविनाश के पिता को धमकी दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

